TOC क्या होता है और इसके क्या फायदे है

NIOS For 10th Failed Students

TOC क्या होता है और इसके क्या फायदे है

क्या आप जानते हो की टीओसी (TOC) क्या है ? यह हमारे लिए कैसे फायदेमंद होता है और इसका लाभ हम कैसे प्राप्त कर सकते हैं, यह आर्टिकल खास उन छात्रों के लिए है जो ओपन बोर्ड से परीक्षा देना चाहते हैं।

10th, 12th फेल विद्यार्थी निराश ना हो, अपना साल बचाए।

NIOS / BBOSE के फार्म भरे जा रहे है - 10th, 12th इसी वर्ष अच्छे अंको से पास करे

TOC क्या होता है?

  • TOC का पूरा नाम होता है Transfer of credits.
  • जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि यह किसी चीज़ के ट्रांसफर की बात हो रही है, इस में आप अगर किसी ओपन बोर्ड में परीक्षा देते हो तो आप जिस बोर्ड से फैल हुए हो उसके अंकों को ओपन बोर्ड में ट्रांसफर किया जा सकता है।
  • अगर आप किसी दो सब्जेक्ट से फैल होते हो और बाकी सब्जेक्ट से पास हो तो ऐसे में आपके पास वाले अंकों को ओपन बोर्ड में ट्रांसफर किया जाता है।

टीओसी (TOC) का लाभ:-

  • इसके तहत अगर आप पहले दो सब्जेक्ट में से फैल हो तो आपको उन दो सब्जेक्ट के साथ एक अन्य सब्जेक्ट का ही एग्जाम देना होगा बाकी के एग्जाम दिए बिना आपके पिछले अंक ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
  • इस से आपको सभी विषयों के एग्जाम फिर से देने की जरुरत नही पड़ेगी।
  • अगर आपके किसी सब्जेक्ट में ज्यादा अंक है तो उनको पूरी तरह से ओपन बोर्ड की परीक्षा के अंकों के साथ जोड़ दिया जाएगा।
  • यहाँ आपको तीसरा सब्जेक्ट अपनी इच्छा से चुनने की अनुमति दी जाती है जिस को अपनी परीक्षा में जोड़ना चाहते हो।

TOC के लिए अप्लाई कैसे करे:-

Toc के तहत परीक्षा देने के लिए आप किसी भी ओपन बोर्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करें। इसके लिए अगर आप nois बोर्ड में अप्लाई करते हो तो आपको इस कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जहाँ से आप रजिस्टर कर सकते हो।

इस प्रोसेस से आप किसी भी बोर्ड से किसी ओपन बोर्ड में एग्जाम देते हो तो यह लागू होगा, जिसका फायदा आप उठा कर एग्जाम के लिए ओपन बोर्ड में अप्लाई कर सकते हो।

अंततः दोस्तों आपको ऐसे किसी जानकारी सहायता की जरुरत हो तो आप हमें कभी भी फोन या मैसेज कर सकते है हमारी वेबसाइट www.openstudy.co.in पर आपको एजुकेशन से जुडी सभी जानकारी उपलब्ध है। धन्यवाद् 

फॉर्म भरे जा रहे है

NIOS या कोई अन्य बोर्ड एग्जाम में फेल हुए छात्रों के लिए पास होने का सुनहरा अवसर

Leave a Comment

NIOS Admission 2021

BBOSE Admission 2021

Failed Students क्या करें ?

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड जैसे (BSEB, CBSE, NIOS) के फेल विद्यार्थी अपने दो विषयो का अंक BBOSE या NIOS बोर्ड में ट्रांसफर (T.O.C) कर कोई भी 3 विषयो का एग्जाम देकर विषयो का एग्जाम देकर 2 महीने में पास करने का मौका प्राप्त कर सकते है।
NIOS On Demand Exam