BBOSE क्या है और क्या यह मान्य है?
BBOSE क्या है और क्या यह मान्य है?
BBOSE बिहार सरकार का एक मान्यता प्राप्त संसथान है। BBOSE यानी BIHAR BOARD OF OPEN SCHOOLING & EXAMINATION PATNA (बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड ,पटना) I इस संसथान को 2011 में मान्यता मिली। BBOSE, 10 वीं और 12 वीं की पढ़ाई की सुविधा मुहैया कराती है, मुख्यता गरीब बच्चों के पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए ही ओपन स्कूल की स्थापना की गई है I
जो अत्यधिक फ़ीस दे नहीं सकते या रेगुलर कोर्स के लिए समय नहीं दे सकते, वे सभी छात्र ओपन स्कूल से पढ़ाई कर सकते हैं। ओपन स्कूल से स्टडी मटेरियल भी दिए जाते हैं जिससे आप घर बैठे पढ़ाई कर सकते हैं और प्रेक्टिकल और एग्जाम के लिए ही सिर्फ आपको स्टडी सेंटर जाने की जरुरत होगी I
BBOSE साल में दो सत्र में एग्जाम लेती है , एक सत्र की परीक्षा जून में होती है और दूसरे सत्र की परीक्षा दिसंबर में होती है I आप अपने सुविधा अनुसार किसी भी सत्र में शामिल हो कर परीक्षा दे सकते हैं I
BBOSE से पढाई के लिए योग्यता
- किसी भी बोर्ड से 8वीं,9वीं की पढाई की हो
- किसी भी बोर्ड से 10 वीं की परीक्षा फेल हो
- या जो किसी भी बोर्ड से 10 वीं परीक्षा पास की हो 12 वीं की परीक्षा दे सकता है
BBOSE कितना मान्य है
BBOSE सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान है , यह बोर्ड UPSC, BPSC , रेलवे, बैंक, NEET , IIT ,एयर फाॅर्स,नेवी या कोई भी कॉम्पटेटिव एग्जाम के लिए मान्य होता है।
सरकार के निर्देशानुसार इसकी मान्यता हर जगह है , उसकी मान्यता उतनी ही होती है जितनी दूसरे सामान्य या रेगुलर बोर्ड की होती है। इसलिए आप निश्चिंत हो कर BBOSE बोर्ड से पढाई कर सकते हैं।
अधिक जानकारी या किसी भी प्रकार की सहायता के लिए हमारी वेबसाइट www.openstudy.co.in में संपर्क करें ।