BBOSE बोर्ड के डॉक्यूमेंट में नाम और जन्म तिथि कैसे सुधार करें?

BBOSE Admission Open

BBOSE बोर्ड के डॉक्यूमेंट में नाम और जन्म तिथि कैसे सुधार करें?

सर्टिफिकट में नाम गलत होने पर या माता पिता के नाम में त्रुटियां हों या जन्म- तिथि में गलतियां हो जाए तो सुधार कैसे करें ? कोशिश करें की एडमिट कार्ड आते ही गलतियां जाँच लें, यदि आपका नाम ,माता या पिता के नाम या जन्म तिथि में गलतियां हो, तो तुरंत ही स्टडी सेंटर में संपर्क कर त्रुटि सुधार कराने की कोशिश करें , स्टडी सेंटर सहायता ना मिलने या सुधार न हो पाने की स्तिथि में आप खुद ही बोर्ड ऑफिस जा कर आवेदन दे कर जल्द से जल्द त्रुटि दूर करने की कोशिश करें I आप बाद में भी सीधे BBOSE बोर्ड ऑफिस जा कर आवेदन के साथ जरुरी सर्टिफिकेट संलग्न कर जमा कर अपने नाम , माता या पिता के नाम या जन्म तिथि में की गयी गलतियों में सुधार करवा सकते हैं I

BBOSE बोर्ड ऑफिस जा कर आवेदन कैसे करें ?

  • एक आवेदन पत्र जिसमे सुधार की जाने वाली गलतियों का पूरा विवरण दें
  • 10वींया 12वीं  का एडमिट कार्ड या मार्कशीट की प्रति (फोटोकॉपी) सलंग्न करें ,
  • माता -पिता के नाम या जन्मतिथि में गलतियों में सुधार के लिए उससे सम्बंधित सर्टिफिकेट सलंग्न करें ,
  • 12वीं के सर्टिफिकेट में सुधार के लिए 10वीं के सर्टिफिकट संलग्न करें
  • 10वीं के सर्टिफिकट में सुधार के लिए 8वींके सर्टिफिकेट सलंग्न करें और साथ ही अफिडेफिट भी संलग्न करें I

नोट :- “यह भी ध्यान रखें की आवेदन की दूसरी प्रति पर बोर्ड ऑफिस से रिसीविंग लेकर अपने पास रख लें  “

अधिक जानकारी या किसी भी प्रकार की सहायता के लिए हमारी वेबसाइट  www.openstudy.co.in में संपर्क करें ।

फॉर्म भरे जा रहे है

NIOS या कोई अन्य बोर्ड एग्जाम में फेल हुए छात्रों के लिए पास होने का सुनहरा अवसर

Leave a Comment

NIOS Admission 2021

BBOSE Admission 2021

Failed Students क्या करें ?

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड जैसे (BSEB, CBSE, NIOS) के फेल विद्यार्थी अपने दो विषयो का अंक BBOSE या NIOS बोर्ड में ट्रांसफर (T.O.C) कर कोई भी 3 विषयो का एग्जाम देकर विषयो का एग्जाम देकर 2 महीने में पास करने का मौका प्राप्त कर सकते है।
BBOSE Board
Call Now Button