NIOS ऑन डिमांड एग्जाम क्या होता है और इसके क्या फायदे है

NIOS Demand Examination For 12th

NIOS ऑन डिमांड एग्जाम क्या होता है और इसके क्या फायदे है

क्या आप जानते हो कि एक परीक्षा बोर्ड ऐसा भी है जो आपकी मर्जी के अनुसार जब आप चाहो आपकी परीक्षा लेकर बहुत थोड़े समय में परिणाम देता है, अगर आप नही जानते तो हम आपको बताते हैं इसके बारे में।

NIOS बोर्ड हमारी मर्जी के अनुसार परीक्षा देने की अनुमति देता है

  • ऑन डिमांड परीक्षा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग के द्वारा ली जाने वाली परीक्षा है जिसके तहत छात्र समय सीमा से मुक्त अपनी इच्छा अनुसार परीक्षा में बैठ सकता है।
  • इसके तहत छात्र जब परीक्षा के लिए तैयार हो तब परीक्षा देने के लिए आवेदन कर सकता है।
  • 2005 में इस परीक्षा को माध्यमिक स्तर के लिए शुरू किया गया।
  • 2007 से सीनियर सेकेंडरी स्तर पर इस परीक्षा को शुरू किया गया था।

आप ऑन डिमांड परीक्षा के लिए नीचे दिए अनुसार पंजीकरण कर सकते हो

  • ऑन डिमांड परीक्षा एडमिशन के लिए अप्लाई करने के लिए आप इसके वेबसाइट https://nios.ac.in पर जा सकते हो।
  • यहाँ से आपको ऑन डिमांड परीक्षा का Registration लिंक मिल जाएगा जहाँ पर आपको क्लीक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा जिसे भरना होगा।
  • उसके बाद आप को फीस का भुगतान करना होगा जो आप ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड से भी कर सकते हो।
  • इतना सब होने के बाद सबमिट पर क्लिक करें जिस से आपका पंजीकरण हो जाएगा।

10th, 12th फेल विद्यार्थी निराश ना हो, अपना साल बचाए।

NIOS / BBOSE के फार्म भरे जा रहे है - 10th, 12th इसी वर्ष अच्छे अंको से पास करे

NIOS ऑन डिमांड परीक्षा कौन से छात्र दे सकते हैं:-

  • वह छात्र जो किसी भी बोर्ड से कोई सब्जेक्ट में फैल है।
  • जो छात्र पढ़ाई छोड़ चुके हैं और फिर से करना चाहते हैं।
  • वह छात्र जो किसी बोर्ड से फैल हो चुके हैं और अब जल्दी ही फिर से एग्जाम देना चाहते हैं।

NIOS ऑन डिमांड परीक्षा के लाभ:-

  • अप्लाई करने के बाद 60 दिन के अंदर आपकी परीक्षा हो जाती है।
  • आप इस की वेबसाइट पर जा कर खुद अप्लाई कर सकते हो।
  • अपने क्षेत्र के अनुसार परीक्षा के लिए, दिए विकल्पों में से कोई भी स्कूल का चयन कर सकते हो।
  • ऑन डिमांड परीक्षा के पूर्ण होते ही कुछ दिनों में परिणाम घोषित किया जाता है।

आशा करते है की आपको ऊपर दी गई जानकारी आपके लिए महत्पूर्ण होगी, अगर आपको इसके सम्बंधित किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या हो तो आप हमारे कैरियर काउंसलर से सीधी बात या मैसेज कर सकते है।  अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

फॉर्म भरे जा रहे है

NIOS या कोई अन्य बोर्ड एग्जाम में फेल हुए छात्रों के लिए पास होने का सुनहरा अवसर

Leave a Comment

NIOS Admission 2020

BBOSE Admission 2020

Failed Students क्या करें ?

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड जैसे (BSEB, CBSE, NIOS) के फेल विद्यार्थी अपने दो विषयो का अंक BBOSE या NIOS बोर्ड में ट्रांसफर (T.O.C) कर कोई भी 3 विषयो का एग्जाम देकर विषयो का एग्जाम देकर 2 महीने में पास करने का मौका प्राप्त कर सकते है।
NIOS On Demand Exam