NIOS क्या है?
NIOS क्या है?
NIOS यानी National Institute of Open Schooling ,यह भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड है। इसकी स्थापना 1989 में की गई।इसकी स्थापना गरीब बच्चों को ध्यान में रख कर भारत सरकार द्वारा की गई थी। ये उन सभी के लिए है जो गरीब तबके से हैं या काम की वजह से समय नहीं दे पाते है या वो सभी जो अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं।
पुरे भारत में करीब 15-16 ओपन स्कूल बोर्ड है। NIOS केंद्र सरकार की संसथान है , ये संस्थान सभी के लिए खुला है जो भी इसके माध्यम से पढ़ाई करना चाहते हों।
NIOS 10 वीं और 12 वीं की पढ़ाई और परीक्षा की सुविधा मुहैया कराती है। घर बैठे आप NIOS की पढ़ाई कर सकते हैं । आपको सिर्फ प्रैक्टिकल और एग्जाम के लिए स्टडी सेंटर जाने की जरुरत पड़ेगी।
जो छात्र जो किसी भी बोर्ड के 12 वीं की परीक्षा में फेल हो गए हों तो वो NIOS बोर्ड जा कर TOC के माध्यम से एडमिशन ले सकते हैं।
10th, 12th फेल विद्यार्थी निराश ना हो, अपना साल बचाए।
परीक्षा कब होती है और नामांकन कैसे कराएं
NIOS में प्रवेश के लिए छात्र ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए निकटतम NIOS क्षेत्रीय केंद्र पर जा सकते हैं। छात्र सामान्य सेवा केंद्रों पर जा सकते हैं जो पंजीकरण के लिए सरकार के अधीन हैं
NIOS वर्ष में दो बार सार्वजनिक परीक्षा आयोजित करता है यानी अप्रैल / मई और अक्टूबर / नवंबर में होती है। अप्रैल / मई में आयोजित परीक्षा जिसका रिजल्ट जून में निकलता है और अक्टूबर / नवंबर में आयोजित परीक्षा का रिजल्ट दिसंबर के पहले सप्ताह में प्रकाशित होती है।
एक तीसरी परीक्षा भी आयोजित की जाती है NIOS ,on-demand परीक्षा , यह सार्वजनिक परीक्षा के महीने को छोड़ कर साल के हर महीने आयोजित की जा सकती है।
NIOS में प्रवेश के लिए छात्र ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए निकटतम NIOS क्षेत्रीय केंद्र पर जा सकते हैं। छात्र सामान्य सेवा केंद्रों पर जा सकते हैं जो पंजीकरण के लिए सरकार के अधीन हैं
क्या NIOS के सर्टिफिकेट मान्य हैं
NIOS द्वारा दी गई सर्टिफिकेट भारत के साथ विदेशों में भी मान्य है , इसके सर्टिफिकेट UPSC , BPSC , रेलवे, बैंक, NEET, IIT ,एयर फाॅर्स,नेवी या कोई भी कॉम्पटेटिव एग्जाम के लिए मान्य होता है। यह आगे की पढाई के लिए किसी भी विश्वविद्यालय या इंस्टिट्यूट के लिए भी मान्य है और या विश्व का सबसे बड़ा ओपन स्कूल बोर्ड है।
अधिक जानकारी या किसी भी प्रकार की सहायता के लिए हमारी वेबसाइट www.openstudy.co.in में संपर्क करें ।